कुछ दिल ने कहा
अनुराग भरे यथार्थ को वक़्त के आइने में थामें
मुस्कुराती है ज़िन्दगी,
चाँद की रौशनी में सुहाने सफ़र पर निकले दो
दिलों की दास्ताँ है ज़िन्दगी,
माँ के आँचल सी फ़ैली मातृभूमि मेरी,
मनमोहक प्रकृति का दृश्य आँखों में भरे !
“कुछ दिल ने कहा…….!!
Be First to Comment