कोरोना
ये कैसी चली जंग रे…..कोरोना ने करा तंग ये
घर में रहो बस घर में ही रहो……….!
घर में जी नही जीवित हो रहे हैं हम
मानते हैं कोरोना तूने हिला दिया, डरा दिया है हमको
हिंदुस्तानी हैं इस चुनौती को हिम्मत से स्वीकारते हैं हम
कोरोना तू कमज़ोर न समझ ताक़त को हमारी
भटक गये थे ज़रा पथ से हम
अपने घर आँगने से पुनः तूने मिला दिया हमको
भूल गये थे दौड़ धूप में हम क्या होता है बुज़ुर्गों का साथ
तीन पीढ़ियों का साथ मिलकर पुनः साथ रहना
सिखा दिया है हमको…….
डरना हमारी फ़ितरत नहीं हैं
माने जाते हम शान्ति प्रिय जगत में
तुझे न जीतने देंगे हम
भटक कर सड़कों पर ही तुझे समाप्त होना होगा
फिर मिलेंगे मुसकुरायेंगे हम
कोरोना तुझे न जीतने देंगे हम………!!
30/03/2020
Be First to Comment