“वक़्त और इन्तज़ार”
इन्तज़ार सुखद हो,
चाहे !
इंतज़ार दुःख का हो,
समय-चक्र से बँधे हैं
दोनों पहलू
वक़्त निकल तो जाता है,
पीछे सीख दे जाता,
एहसास व अनुभव
की छाप बनकर
जो साथ ज़िन्दगी में,
सुख और दुःख की
परछाई बनकर पीछा करते हैं
ज़िन्दगी की यादें बनकर !
-अनिता चंद 2018
Be First to Comment