शब्दों को लिखती हूँ
लिखते-लिखते
ज़िन्दगी के अर्थ निकल
आते हैं….!
सोचती हूँ शब्दों को
पिरो रही हूँ मैं
पर शब्द बहाकर मुझे
अपनी दुनिया में ले जाते हैं…!!
“मेरी अभिव्यक्ति”
‘शब्द’
Published inअभिव्यक्ति
शब्दों को लिखती हूँ
लिखते-लिखते
ज़िन्दगी के अर्थ निकल
आते हैं….!
सोचती हूँ शब्दों को
पिरो रही हूँ मैं
पर शब्द बहाकर मुझे
अपनी दुनिया में ले जाते हैं…!!
“मेरी अभिव्यक्ति”
Be First to Comment