Skip to content

Month: June 2020

वक्रासन

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है

वक्रासन बैठकर करने वाले आसनों के अंतर्गत आता है। वक्र संस्कृत का शब्द है, वक्र का अर्थ होता है टेढ़ा, लेकिन इस आसन के करने से मेरुदंड सीधा होता है। हालाँकि शरीर पूरा टेढ़ा ही हो जाता है।

विधि : दोनों पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाते हैं। दोनों हाथ बगल में रखते हैं। कमर सीधी और निगाह सामने रखें। दाएँ पैर को घुटने से मोड़कर लाते हैं और ठीक बाएँ पैर के घुटने की सीध में रखते हैं, उसके बाद दाएँ हाथ को पीछे ले जाते हैं, जिसे मेरुदंड के समांतर रखते हैं। कुछ देर इसी स्थिति में रहने के बाद अब बाएँ पैर को घुटने से मोड़कर यह आसन करें।इसके बाद बाएँ हाथ को दाहिने पैर के घुटने के ऊपर से क्रॉस करके जमीन के ऊपर रखते हैं। इसके बाद गर्दन को धीरे-धीरे पीछे की ओर ले जाते हैं और ज्यादा से ज्यादा पीछे की ओर देखने की कोशिश करते हैं।

लाभ : इस आसन के अभ्यास से लीवर, किडनी, पेनक्रियाज प्रभावित होते हैं जिससे यह अंग निरोगी रहते हैं। स्पाइनल कार्ड मजबूत होती है। हर्निया के रोगियों को भी इससे लाभ मिलता है।

-Anita Chand

vakraasana

अमलतास

अमलतास”

ख़ूबसूरत नज़ारे आँखों में भरे आज सुबह कुछ ऐसी आई 

अमलतास पुलकित खिला बिखरा ज़मीं पर यहाँ-वहाँ पूरे शबाब में

शान उसकी बेमिसाल देखी ऐसी ख़ूबसूरती जो हमेशा से जुदा प्रेम भरी थी

फूलों से लदी-झुकी डालिया झूल रहीं हों जैसे, खेल रही हों मस्त पवन में

अमलतास ने ली अँगड़ाई यौवन ख़ूबसूरती भरे फैलाये ग़लीचा सजाये

मन बहने लगा कहने लगा ये जादुई फ़िज़ा अचानक कहाँ से चली आई

गुफ़्तगुँ किये बिना मैं रह ना पाई पूछा कलियों से मैंने कहाँ छुपी थी इतने दोनों 

बसंत आया-गया पतझड़ आया ज़ोर से अपना नूतन भर गया 

लूका-छुपी खेल तुमने तपिश को मात किया और धूप में अपना पीला-सुनहेरा-हरा रंग भर दिया

सूरज गर्मी भरे अपना रौद्र रूप जितना दिखलाये अमलतास देख उसे देख खूब खिलखिलाये

चाँद सूरज वश में किए अमलतास अँगड़ाई लिये देख सूरज को इठलाने लगा

अमलतास की डाली भी कुछ कम नहीं निकली जवाब में खरी बता बैठी मुझे 

क्या करूँ क्यूँ न रिझाऊँ शर्म मुझको बताने में आये जानती हो! ज्येष्ठ मेरा प्रेमी कहलाये

अमलतास शरमाए खिले ख़ूब धरती सजाये झुकी-झुकी डालियों से सबको लुभाये

आफ़ताब की चमक से एक मैं ही नहीं बहुत गुल खिलते है साथ मेरे आम,लीची मेरे दोस्त मुझसे इसी कड़ी धूप में ही मिलते हैं 

प्रेम बन्धन में हम एक साथ खिलते चलते हैं

अमलतास की फूलों भरी डाली ने झूमकर खिलखिला कर साथ सबको रिझाया खूब रिझाये…..!!

अनिता चंद

कुछ दिल ने कहा

कुछ दिल ने कहा

अनुराग भरे यथार्थ को वक़्त के आइने में थामें 

मुस्कुराती है ज़िन्दगी,

चाँद की रौशनी में सुहाने सफ़र पर निकले दो

दिलों की दास्ताँ है ज़िन्दगी,

माँ के आँचल सी फ़ैली मातृभूमि मेरी,

मनमोहक प्रकृति का दृश्य आँखों में भरे

“कुछ दिल ने कहा…….!!

कोरोना

कोरोना

ये कैसी चली जंग रे…..कोरोना ने करा तंग ये

घर में रहो बस घर में ही रहो……….!

घर में जी नही जीवित हो रहे हैं हम

मानते हैं कोरोना तूने हिला दिया, डरा दिया है हमको

हिंदुस्तानी हैं इस चुनौती को हिम्मत से स्वीकारते हैं हम

कोरोना तू कमज़ोर न समझ ताक़त को हमारी

भटक गये थे ज़रा पथ से हम 

अपने घर आँगने से पुनः तूने मिला दिया हमको

भूल गये थे दौड़ धूप में हम क्या होता है बुज़ुर्गों का साथ 

तीन पीढ़ियों का साथ मिलकर पुनः साथ रहना

सिखा दिया है हमको…….

 डरना हमारी फ़ितरत नहीं हैं

माने जाते हम शान्ति प्रिय जगत में

तुझे न जीतने देंगे हम

भटक कर सड़कों पर ही तुझे समाप्त होना होगा

फिर मिलेंगे  मुसकुरायेंगे हम 

कोरोना तुझे न जीतने देंगे हम………!!

30/03/2020

‘शब्द’

शब्दों को लिखती हूँ
लिखते-लिखते
ज़िन्दगी के अर्थ निकल
आते हैं….!
सोचती हूँ शब्दों को 
पिरो रही हूँ मैं
पर शब्द बहाकर मुझे
अपनी दुनिया में ले जाते हैं…!!

“मेरी अभिव्यक्ति”